GURUKUL
PUBLIC SCHOOL
Affiliated to Be C.B.S.E. (New Delhi) Upto 10th Level.
Need Help? Call Us
9572004030
एक नाम ऐसा जो प्रचीन काल से है, शिक्षा एवं संस्कृति का प्रतिक।
Nala Road, Gonawan, (NAWADA) BIHAR - 805111
Welcome to the "Extracurricular Activities" of GURUKUL PUBLIC SCHOOL NAWADA.
At Gurukul Public School Nawada, we believe that extracurricular activities are an integral part of a student's education. We offer a wide range of clubs and activities that cater to the diverse interests of our students. From music and dance to sports and public speaking, we have something for everyone. Our extracurricular programs are designed to foster creativity, teamwork, and leadership skills.
We understand that many of our students have different needs and interests beyond their regular academic schedule. That's why we offer a variety of after-school programs that provide additional support and enrichment opportunities. Our after-school programs include tutoring, skill-building workshops, and recreational activities. We strive to create a safe and nurturing environment where our students can learn, grow, and thrive.
ANNUAL FUNCTION

नवादा स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक श्री रवि रौशन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत लुंगी डांस, सोलो सांग, चंदा चमके, फनी गर्ल्स डांस आदि की बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया।
समारोह में विद्यालय के प्रबंधक ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में विकाश हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरजानंदन प्रसाद सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
MAGADH CUP CRICKET TOURNAMENT

Add a short bio for each team member. Make it brief and informative to keep visitors engaged.
MEHNDI COMPETITION

विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता मे वर्ग पहली से दशवी तक के बच्चों ने भाग लिया जिसमें लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को अपनी मेहंदी डिजाइन करने के लिए डेढ़ घंटे का समय दिया गया था। समय के बाद प्रतिभागियों को जजों के सामने अपनी मेहंदी पेश करना था तथा अपने डिजाइन के बारे में भी बताना था। जजों ने बच्चों कि पेंटिंग का विश्लेषण किया और प्रतिभागियों को जजों द्वारा 0 - 10 के पैमाने पर अंक दिए गए और तीन विजेताओं की घोषणा की गई। जजों के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का निर्णय रचनात्मकता और समग्र प्रदर्शन, अभिनव प्रस्तुति, सर्वश्रेष्ठ डिजाइन के आधार पर किया गया।
जैसा कि विद्यालय प्रबंधक एवं प्राचार्य ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल एक प्रतियोगिता थी बल्कि विभिन्न प्रकार के मेहँदी डिजाइन और अवधारणाओं के बारे में ज्ञान बढ़ाने और समझने का एक सत्र था। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों को प्रतियोगिताओं मे भाग लेते रहना चाहिए इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता हैं और छात्रों मे अपने सृजनात्मकता को दिखाने का मौका मिलता हैं तथा छात्रों और शिक्षकों के बीच की आपसी समझ और सामंजस्य को मजबूत करता हैं।
HOSPITAL TOUR

गुरुकुल पब्लिक स्कूल नवादा की ओर से छात्रों को अस्पताल का भ्रमण कराया गया तथा सभी छात्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। शिविर में छात्रों ने पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी), बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट, रैंडम ब्लड शुगर टेस्ट आदि के बारे में जाना। नियमित परीक्षणों के अलावा, दंत समस्याओं के लिए मुफ्त परामर्श भी प्राप्त किया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ 150 लोगों ने उठाया। तथा सभी छात्रों ने वहाँ कार्यरत चिकित्सक के माध्यम से और भी तरह की कई बीमारियों के बारे मे जाना तथा उससे बचने के उपाय के बारे में भी जाना।
वही नवादा सदर अस्पताल से डॉक्टर अर्चना और उनकी पूरी टीम ने बच्चों को कैंसर से जुड़ी कई अहम जानकारी दी जिसमे उन्होंने बात की कैंसर क्या होता है? कितने प्रकार का होता है? और इसके क्या-क्या उपचार है। जानकारी के तत्पश्चात डॉक्टर अर्चना, शिक्षकों एवं बच्चों ने यह शपथ भी लिया की वो किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे तथा तंबाकू का सेवन नहीं करूंगा।
तत्पश्चात स्कूल संस्थापक, प्राचार्य, शिक्षकों समेत वर्ग – 1 से 10 तक के बच्चों ने जनरल वार्ड एवं अस्पताल परिसर मे घूम घूम कर गरीब एवं लाचार जनों मे फल एवं पोस्टिक आहार का वितरण किया तथा उनका हाल चाल भी पूछा।
MARTIAL ART

पटना में आयोजित एकदिवसीय कराटे प्रतियोगिता “चिल्ड्रंस कप“ में गुरुकुल पब्लिक स्कूल, नवादा के 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए कुल 6 पदक पर कब्जा जमाया जिसमें दो स्वर्ण पदक दो रजत पदक एवं दो कांस्य पदक शामिल है प्रिया कुमारी एवं यश राज ने स्वर्ण पदक जीता आशीष कुमार एवं विवेक कुमार ने रजत पदक वही वैभव कुमार एवं निशांत कुमार ने कांस्य पदक जीता। स्कूल संस्थापक – श्री रवि रौशन एवं प्राचार्य – श्री गिरजानन्दन प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन तथा जिला का नाम को गौरवान्वित करने के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। साथ ही साथ उन्होंने बताया की मार्शल आर्ट के तहत बच्चों को कराटे सिखाना GURUKUL PUBLIC SCHOOL, NAWADA की महत्वाकांक्षी योजना है। मार्शल आर्ट से बच्चों का आत्मबल बढ़ेगा, साथ ही साथ बच्चें अपनी आत्मरक्षा के लिए स्वयं सक्षम होंगे एवं वे मानसिक और शारीरिक रूप से सवल होंगे।
KRISHNA JANMASHTAMI CELEBRATION

गुरुकुल पब्लिक स्कूल, नवादा के छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन के साथ जन्माष्टमी का शुभ अवसर मनाया गया। स्कूल के संस्थापक श्री रवि रौशन ने छात्रों को संबोधित किया और सभी को याद दिलाया कि त्योहार न केवल संस्कृति के बारे में हैं, बल्कि हमारे आसपास के लोगों और समुदाय के साथ एकजुटता और संबंध बनाने के बारे में भी हैं। इसके अलावा, संस्थापक ने श्लोकों के महत्व को बताया जो किसी की भलाई पर बड़ा प्रभाव डालते हैं। बच्चे राधा और कृष्ण के रूप मे पारंपरिक परिधान पहन कर अठखेलिया करते नजर आए। बच्चों के द्वारा प्रस्तुति मे भगवान कृष्ण के जीवनकाल के सभी छबियों को दर्शाया गया। इसके बाद, प्रसिद्ध माखन चोरी लीला को दर्शाते हुए एक अद्भुत नृत्य-नाटिका के रूप में एक संगीतमय नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए संस्थापक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। शिक्षकों के द्वारा छात्रों को इस तरह के मनमोहक प्रदर्शन प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
SCIENCE EXHIBITION

Add a short bio for each team member. Make it brief and informative to keep visitors engaged.
HOLI CELEBRATION

Add a short bio for each team member. Make it brief and informative to keep visitors engaged.
REPUBLIC DAY CELEBRATION

Add a short bio for each team member. Make it brief and informative to keep visitors engaged.
RAKHI MAKING COMPETITION

गुरुकुल पब्लिक स्कूल, नवादा में राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आयोजित कि गई जो भाई-बहनों के बीच सुरक्षा के बंधन तथा प्यार का प्रतीक है। यह त्यौहार अत्यधिक सांस्कृतिक महत्व रखता है और छात्रों के बीच रचनात्मकता, सांस्कृतिक जागरूकता और समुदाय की भावना को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। यह छात्रों को कलात्मक कौशल और कल्पनाशील सोच को बढ़ावा देता हैं।
बच्चों ने विभिन्न सामग्रियों का उपयोग करके अद्वितीय राखियां डिजाइन की और पूरे स्कूल के माहौल को जीवंत और आनंदमय बना दिया। उपस्थित सभी अभिभावकों मे से सुहानी रंजन के पिता शशि कुमार ने बताया कि गुरुकुल पब्लिक स्कूल, नवादा न सिर्फ किताबी ज्ञान बल्कि बच्चों कि सर्वांगीक विकास पर ध्यान देती हैं।
PLANTATION

Add a short bio for each team member. Make it brief and informative to keep visitors engaged.
BIHAR DIWAS

बिहार दिवस के अवसर पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल, नवादा में छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के द्वारा बिहार के गौरवशाली इतिहास व महत्व के बारे मे जानकारी दी गयी। स्कूल संस्थापक ने बताया कि बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है, प्रगतिशील वर्तमान तथा सुनहरे भविष्य को गढ़ने के लिए शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि है तथा सृजनात्मक व शिक्षित, विकसित बिहार बनाने के लिए शिक्षक अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल, नवादा के शिक्षकों तथा बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर विकसित, शिक्षित, समृद्ध, सशक्त बिहार बनाने का संदेश दिया।
इस मौके पर स्कूल संस्थापक श्री रवि रौशन सर ने कहा कि एकता, सामाजिक समरसता, सद्भाव हम बिहारिओ की विरासत व पहचान है। बिहार विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय, चंद्रगुप्त मौर्य, चाणक्य, सम्राट अशोक, आर्यभट्ट की भूमि के नाम से भी जाना जाता है। भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति, भगवान महावीर का जन्म तथा ज्ञान की प्राप्ति भी यही हुआ था, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद बिहार से रहे, बिहार ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, पर्यटन आदि के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। यह भारत का कंठहार है.
माँ तुलसी पूजन समारोह

गुरुकुल पब्लिक स्कूल, नवादा तुलसी पूजन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री रवि रौशन सर ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया की मां तुलसी की पूजा क्यों की जाती है तथा तुलसी के पौधे का हमारे निजी जिंदगी में क्या महत्व है।
वर्ग-पहली से दसवीं तक के बच्चे इस समारोह में शामिल हुए तथा उन्होंने मां तुलसी से संबंधित विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
तुलसी पूजन के पश्चात सभी शिक्षकों ने तुलसी के महत्व के बारे में बच्चों विशेष जानकारी दी तथा तुलसी के महत्व पर अपना-अपना विचार भी व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज कुमार (उप प्राचार्य), सौरभ वर्मा (समारोह आयोजक), विकास कुमार (नृत्य शिक्षक), प्रमोद सिंह (द्वितीयक अनुभाग प्रभारी), राजकिशोर पांडेय, डब्लू शाकले सर, विकास कुमार (स्कूल कोषाध्यक्ष), दिव्या कुमारी, पुरुषोत्तम पांडेय, दीपक कुमार, प्रभात कुमार, अरविंद कुमार तथा नीलम कुमारी ने अपना पूरा योगदान दिया।
बाल मेला का आयोजन

गुरुकुल पब्लिक स्कूल,नवादा में बाल मेला का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने पानी पूरी, पोहा, चाय, स्वीट्स, कुरकुरे, पापड़, बॉम्बे भेल, पकौड़ा, चॉकलेट-बिस्किट, मैक्रोनी, पास्ता, मोमोज़, पंजाबी पराठा, समोसा, तले चटपटे चने, जैसे स्टॉल लगाए।
खेल और गतिविधियों के ज़रिए भी बाल मेले का आयोजन किया गया। इसमें गुब्बारे फोड़ना, गेंद से बोतल मारना, चम्मच और नींबू की दौड़, धागे में टंगी टॉफ़ियां खाने जैसे खेल कराए गए।
बाल मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षिक गतिविधियां भी आयोजित की गई थी।
गुरुकुल प्राचार्य श्री रवि रौशन सर का यह मानना है कि इस बाल मेले का आयोजन के तहत हम बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने और समुदाय को स्कूल से जोड़ना का कार्य करते है, साथ ही साथ अभिभावकों को भी घर पर बच्चों के लिए इसी तरह की गतिविधियां आयोजित करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
GREETING CARD MAKING COMPETITION

गुरुकुल पब्लिक स्कूल नवादा में कक्षा I से X तक के लिए ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता रचनात्मकता और कलात्मक अभिव्यक्ति का एक जीवंत प्रदर्शन है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह आयोजन युवाओं को अपनी कल्पना को उजागर करने और विभिन्न अवसरों के लिए अनोखे ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करता है। प्रतियोगिता न केवल कलात्मक कौशल को प्रोत्साहित करती है बल्कि छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देती है। यह उनके लिए अपनी प्रतिभा और नवीन सोच प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। छात्र विभिन्न प्रकार के रंगीन ग्रीटिंग कार्ड बनाते हैं और इस प्रक्रिया का आनंद लेते हैं। वे इसे अपने पसंदीदा व्यक्ति को उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और उनके सुखी और सफल जीवन की कामना करने के लिए देते हैं।
RANGOLI MAKING COMPETITION

Rangoli is a traditional Indian art form that involves creating patterns on the floor using colored sand, rice, flowers, or paints. The word "Rangoli" comes from the Sanskrit words Rang and Valli, which mean colors and celebration. GURUKUL PULIC SCHOOL,NAWADA organize such event to helps students to remain in close touch with their culture. This Rangoli making competition motivated the students to perform and outshine in their creative skills and most important: work as a team to learn the value of teamwork, cooperation, and communication All the students participated with great zeal and enthusiasm in the Rangoli competition that is organized by GURUKUL PUBLIC SCHOOL NAWADA. Where the children made colorful rangoli with the help of colours, gulal, flowers and rices and enthralled the school management, principal, teachers and parents present.
बिहार दिवसआयोजन
